कितना भी कोई कहे कि पुरानी बातों को याद मत करो

लेकिन पुरानी बातेँ या पुरानी यादें अपने जीवन का एक हिस्सा बन जाती है

जब हम अकेले होते हैं तो यादो का ही साथ होता है

कभी किसी के साथ बिताए हुए पल याद आते हैं लगता है कि उन्हीं पलों को हम फिर से वापस ले आए

अपने खाली जीवन मे यादें ही एक साये की तरह हमारे साथ होती है चाहे वे अच्छी यादें हो या रुलाने वाली

हम अपने जीवन में बहुत से लोगों को खो देते हैं जिनसे हमारा दिल मिलता था जो बहुत प्यारे थे उनके यादे बहुत ही सुख और शांति पहुंचाती है

कुछ लोगों की सलाह जो कभी वो लोग बहुत पहले हमे दे गए उन्हें हम अपने जीवन मे भी उतार लेते हैं

कुछ बुरी यादें भी होती है और कुछ ऐसे लोग भी हमारी यादों मे होते है जिनसे हमे बहुत कष्ट मिले जिन्होंने हमे बहुत रुलाया

यादों से पीछे नहीं हटना चाहिए क्योंकि यादे ही हमारे जीने का एक सहारा भी बन सकती है

“अतीत के पन्ने” के लिए प्रतिक्रिया 2

टिप्पणी करे

Trending

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें