आज पहली बारिश है कोलकाता की

भीषण गर्मी थी लोग बैचैनी भरी जिंदगी से गूजर रहे थे
पानी की भी कमियों ने जीवन को झकझोर कर रख दिया
दोपहर मे सब लू की चपेट मे थे
कितने लोग काम पर इतनी गर्मी मे जाते थे साथ मे पानी की बोतल
सत्तू वाले
बेल का शर्बत वाले
शिकंजी
दही की लस्सी
कोल्ड ड्रिंक आइस क्रीम
खूब बिक रहीं हैं
काफी मुनाफा हो रहा था लेकिन अब आइस क्रीम वाले ही चक्कर खाकर गिरने लगे तो दोपहर मे अब कुछ भी नहीं बिकता है
Leave a reply to anupama shukla जवाब रद्द करें