
रुक नहीं सकते कदम
बिखरने का भी डर नहीं है
झुक जाते हैं कभी कभी
लेकिन रुकना नहीं है
बेहतरीन तभी मिलेगा
जब कुछ बेहतर करोगे
यही जिंदगी का सबक है
समझोगे तभी आगे बढ़ो
और मंजिल दूर ही सही
लेकिन मिलेगी जरूर
अनजान रास्ते हैं लेकिन
सफर जारी रहे
तभी मिलेगा सफलता का खजाना
Leave a reply to soliarsh.tsa जवाब रद्द करें