वो पुराने दिन अब कभी लौटकर ना आयें

आज के दिन बहुत अच्छे हैं

क्योंकि अब सभी इच्छायें खत्म हो गई

जो मिला अच्छा मिला

जिसके लायक मैं थी

यह तो समय की बात है

जो मुझे पहले नहीं मिला अगर अब मिलता है तो मैं उसे स्वीकार नहीं करती

क्योंकि अब उन सब वस्तुओं के योग्य मैं नहीं हूं

जीवन मे चैन

जीवन में सुख की इच्छा बिल्कुल छोड़ देनी होगी

क्योंकि सुख और चैन बहुत नसीब वालों को मिलता है

एक सुख मिलता है तो कई कष्ट आकर घेर लेते हैं

चैन मिलता है

तो फिर से कोई समस्या खड़ी हो जाती है

“वो पुराने दिन अब कभी लौटकर ना आयें” के लिए प्रतिक्रिया 2

Leave a reply to Ashish kumar जवाब रद्द करें

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें