12 घंटे दुरंतो एक्स्प्रेस लेट हो गई कल हम 12 बजे बीकानेर से दुरंतो में बैठे 12 बज कर 10 मिन पर चलीं
अब रास्ते मे एक आदमी पटरी पर चल रहा था उस पार जाने की कोशिश कर रहा था तभी गाड़ी आई और वह उसकी चपेट में आ गया उसका एक हाथ कट गया
ट्रेन रास्ते में रुक गई अब मैं परेशान हुई
तभी ट्रेन में अफरातफरी मच गई
तभी एक लड़का हमे एक वीडियो दिखाता है कि एक आदमी का एक हाथ कट गया
सावधान रहना चाहिए ट्रेन की पटरी के उस पार जाने से पहले देख कर पार करें जहां तक हो सके वहां से ना गुजरे तो अच्छा है
एक आदमी का जीवन एक हाथ कट जाने के बाद बर्बाद हो गया थोड़ी सी जल्दबाज़ी में
Leave a reply to Veerites जवाब रद्द करें