
सुबह सुबह यहा मौसम ठंडा है कोलकाता मे कल रात से बरसात हो रहीं हैं अब घर मे मेरे पति का हुक्म हुआ कि आज ब्रेकफास्ट मे कुछ चटपटा बना लो
मेरा बेटा बोला मम्मी पकौड़े बनाओ और मैंने मूंग के पकौड़े बनाने की सोंच ली कुछ पकौड़े खाएंगे हरी चटनी के साथ और जो बच जाएंगे उसकी सब्ज़ी बना लुंगी
सबको मेरी सोंच पसंद आई और मैंने सबको पकौड़े बना कर गरमा गर्म चटनी के साथ खिला दिए
टिप्पणी करे